Sunday, October 14, 2012

अलौकिक अनुभूतियाँ




अनजानी सी अनकही सी असुल्झी सी हैं कई पहेलियाँ,
हो जाती है किन्ग्कर्तव्यविमूढ सी हमारी स्थिति वहां।

पर जीना इसी का नाम है, और जिन्दगी यही है बन्दों,
विपरीत परिस्थितियां और विपत्तियाँ हैं अनेकों।

जूझता है जो जजबो से जो इनसे, और हौसला है जिनमें बन्दों,
सलाम करती है ये दुनिया इसे, और लिया जाता है उसका नाम सदियों।

खुद पर विश्वास, समय पर सही आदतों से दोस्ती,
है इस दुनिया की कठिन जंग को जीतने और विजय प्राप्त करने की अनूठी अलौकिक चाभी।

No comments:

Post a Comment