आशी बेटी
बेटी तू मेरा स्वाभिमान बनना ,
अनेको सपने संजोये हैं तेरे लिए, तुझसे जुड़े,
मेरा आत्मविश्वास बनना, मेरी ताकत बनना ।
तुझसे ही है अब सब, तुझमें ही है अब सब,
जैसे कोख में थी तू और मेरी हर सांस के साथ थी तू,
वैसे ही अब इस दुनिया में आने पर भी मेरा हर पल है तेरे लिए बिटिया रानी|
एक अच्छी इंसान बने तू, विलक्षण प्रतिभा की पूँजी बने तू, चाहत ये ही है मेरी,
तुझसे ही हो अब सब पहचान मेरी, एकमात्र सपना मेरा है ये अब|
बेटी तू मेरा स्वाभिमान बनना ,
अनेको सपने संजोये हैं तेरे लिए, तुझसे जुड़े,
मेरा आत्मविश्वास बनना, मेरी ताकत बनना ।
तुझसे ही है अब सब, तुझमें ही है अब सब,
जैसे कोख में थी तू और मेरी हर सांस के साथ थी तू,
वैसे ही अब इस दुनिया में आने पर भी मेरा हर पल है तेरे लिए बिटिया रानी|
एक अच्छी इंसान बने तू, विलक्षण प्रतिभा की पूँजी बने तू, चाहत ये ही है मेरी,
तुझसे ही हो अब सब पहचान मेरी, एकमात्र सपना मेरा है ये अब|
No comments:
Post a Comment