Tuesday, July 31, 2012

इक्षाशक्ति



दृढ इक्षाशक्ति तय करती है नियति,
अद्वितीय लगन और अनंत प्रयत्न हैं इसके दो खभे।

यदि है हममे आगे जाने का हट और भरपूर प्रयास तो लक्ष्यप्राप्ति है अवश्य ही तय,
होती नहीं हमें घबराहट क्योंकि हमारी  दृढ इक्षाशक्ति बनती है हमें अभय।

हमारा आत्मविश्वाश है इसका एक महत्वपूर्ण अंश,
यह बनाता है एक  साधारण प्राणी को एक अद्वितीय मानुष।

स्वभाव का बरप्पन, मन की निस्वार्थता, ज्ञान की पराकाष्ठ, आत्म विश्वाश की शक्ति और इक्षाशक्ति की दृढ़ता हैं एक एक महान मनुष्य के पूरक, 
ये कुछ गुण बनातें हैं उसे प्रेरनादायी और प्रेरक।

 

No comments:

Post a Comment