Tuesday, October 13, 2020

कृतज्ञता और आभार अर्पण


कृतज्ञ हूँ मैं ईश्वर की इस जीवन के लिए 

आभारी हूँ उनके द्वारा मुझे दिए गए एक स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के 


कृतज्ञ हूँ आज मैं अपने माता पिता की जिन्होंने मुझे यह जीवन दिया,

आभारी हूँ आज मैं न सिर्फ उनकी इस जीवन में बल्कि अपने सभी परिवारजनों की जिन्होंने मुझेअच्छे संस्कार दिए,

अच्छे विचार आचार के साथ जीवन जीने की कला दी,

सच और संयम से जीवन को बिताने का मंत्र दिया!


मैं आज अपने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति भी अपना आभार अर्पण करना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा दी 

इसके साथ साथ मैं आभारी हूँ पिछले ऑफिस मैं मेरे सभी सीनियर्स की और सहकर्मियों की जो हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहे । 

मैं अपने और अपनी सहेली द्वारा संचालित स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षिकाओं और एडमिन इंचार्ज की भी कृतज्ञ हूँ जिनसे किसी न किसी रूप में मुझे दिन प्रति दिन कुछ सीखने को अवश्य मिलता है। 


मैं आज इस बहुमूल्य जीवन में अपने द्वारा बिताए हुए एक एक पल की कृतज्ञ हूँ उन सभी लोगों के प्रति जिनका किसी न किसी रूप में इन पलों को सही मायनों में जीवंत बनाने में अभूतपूर्व योगदान रहा है ,

मैं न सिर्फ अच्छे मौकों और लोगों की जीवन में आभारी हूँ परन्तु विपरीत परिस्थियों और जिन्होंने मेरा साथ न दिया उनकी भी 

क्योंकि हर परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सिखा जाती है चाहे वो अनुकूल हो या नहीं। 




 

No comments:

Post a Comment